नगर अध्यक्ष ने समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन,दी बधाई

नगर अध्यक्ष ने समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन,दी बधाई



हरैया के गांधी नगर वार्ड में समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन




यूपी,बस्ती। जिले के हरैया नगर पंचायत में गांधी नगर वार्ड में नव निर्मित समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी का नगर अध्यक्ष कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह "राजू भईया" ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक वेदमणि वर्मा एवं मीरा चौधरी ने आए हुए अतिथियों का सत्कार किया एवं कहा कि बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े बड़े शहरों में आधुनिक संसाधन के चलते पढ़ने जाना पड़ता है। बड़े शहरों में शांत वातावरण,डिजिटल सुविधाएं एवं आधुनिक तकनीकियों की सुविधा लाइब्रेरी में मिल जाती है।

वही सुविधा अब अपने नजदीकी क्षेत्र में मिलने के कारण युवाओं,छात्रों को अब घर से बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है।

उन्हें नजदीक में ही पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिल जायेगी।

जिसका माध्यम है छात्रों के आसपास खुली आधुनिक संसाधन युक्त लाइब्रेरी है।

हरैया कस्बे में कई बड़े विद्यालय है जिसमे बच्चे इंटरमीडियट की परीक्षा पास करके उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए बाहर जाते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

अब वही सुविधा उन्हे समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी में मिलेगी।

शिक्षिका मीरा चौधरी ने बताया कि समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी हरैया कस्बे के गांधीनगर वार्ड में अर्थात मध्य में स्थित है और शांत वातावरण में बच्चो के ऑनलाइन ऑफलाइन पढ़ने के लिए सभी संसाधान उपलब्ध कराएं गए हैं।

उन्होंने कहा जिस तरीके से तकनीकियों का विस्तार होगा उसी तरह समय समय पर सभी सुविधाएं समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों मिलेंगी। बच्चो के लिए बैठने के लिए समुचित व्यवस्था,लाइट युक्त डेस्क,वातानुकूलित हाल,अनलिमिटेड डाटा हेतु वाईफाई,न्यूज पेपर्स, स्वच्छ पेयजल आदि समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं,छात्रों के लिए संसाधन युक्त लाइब्रेरी का संचालन शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रमुख साधन है। इस लाइब्रेरी की सुविधा से क्षेत्र के बच्चों का विकास हो और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें क्षेत्र के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो एवं उन्होंने नवनिर्मित लाइब्रेरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संचालक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लाइब्रेरी के अभिभावक राजमणि वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आतिथ्य किया एवं आभार जताया।




इस मौके पर अवधेश त्रिपाठी,गिरजेश बहादुर सिंह,उदय प्रताप सिंह, राजेश सिंह विशेन,पवन वर्मा,राज कुमार तिवारी,राम सागर वर्मा,रवीश मिश्रा, संतोष शुक्ला,सहजाद,मनोज द्विवेदी,अखिलेश ओझा,जितेंद्र कुमार,मनीषा,राजकुमारी,प्रतिमा नवल किशोर सिंह,अजीत कुमार,प्रभाकर सिंह,राकेश कुमार,रविंद्र कुमार सहित नगर पंचायत के सभी सभासद गण एवं बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.