2024-25 का यह बजट 'विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत' को परिलक्षित करते हुए आम बजट है - विपिन कुमार त्रिपाठी
(आनन्दधर द्विवेदी)
बस्ती। भाजपा नेता विपिन कुमार त्रिपाठी ने आज देश की नई संसद में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा0 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत 18वीं लोकसभा का बजट 2024-25 में विशुद्ध रूप से सर्वसमावेशी विकास हेतु - किसानों, माताओं बंहनों की समृद्धि, युवाओं के रोजगारपरक कदम, एमएसएमई मध्यम और सूक्ष्म वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने वाला बजट बताया है, उन्होंने कहा यह बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का एक आर्थिक दस्तावेज है।
यह टेक्नोलॉजी के उपयोग से नए नए विचारों से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार एवं कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएँ, शहरी एवं औद्योगिक विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और विकासशील भारत की इस नई पीढ़ी के सुधार, चौमुखी समृद्धि एवं समग्र विकास को समर्पित बजट है। यह बजट देश के १४० करोड़ जनता की आकांक्षाओं को अमृत काल में पूरा करने वाला सिद्ध होगा। इस बजट में अंत्योदय के पावन भावना, विकास की एक असीम संभावना जो उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक फैला हुआ है ।।