11साल पहले हुये दंगे में शामिल मंत्रियों की हुई पेशी

 11 साल पहले हुये दंगे में शामिल मंत्रियों की हुई पेशी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सन 2013 में हुए दंगे के एक मामले में मंगलवार को पूर्व मंत्री संजीव बालियान, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ,सांसद हरेंद्र मलिक, अशोक कटारिया ,श्याम पाल चेयरमैन, बिट्टू सिखेड़ा ,साध्वी प्राची ,भारतेंदु आदि एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे।

आपको बता दे की दंगे से ठीक पहले नगला मंदौड़ में हुई पंचायत के दौरान पुलिस द्वारा 14 आरोपियों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें एक कंप्लेंड केस था और एक स्टेट केस था। जिसके चलते इस मामले में आज 13 मुजलिम कोर्ट में पेश हुए थे जबकि एक आरोपी सचिन किसी कारणवश आज कोर्ट में पेश नहीं हो पाया है जिसके न्यायालय द्वारा वारंटी जारी गए हैं ।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में स्टेट केस में अगली तारीख 12 दिसंबर और कंप्लेंड केस में 17 दिसंबर न्यायालय द्वारा चार्ज की गई है।

इस दौरान कोर्ट पहुँची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने जहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभल में जो हिंसा हुई है यह तो इनका एक ट्रेलर है और ये लोग पूरी तरह से गृह युद्ध की तैयारी कर रहे हैं इसलिए सरकार को इसका संज्ञान लेकर सख्त नजर इस पर रखनी चाहिए।

तो वही दूसरी तरफ पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबको पता है यहां पर जानबूझकर के दंगे कराए गए थे और जो दंगा करने वाले दंगे के प्लानर थे वह सब सरकारी विमान में बैठकर मुख्यमंत्री आवास में बिरयानी खाते थे और निर्दोष लोगों पर यहां झूठे मुकदमे कायम किए गए थे । 

संभल कांड पर उन्होंने कहा कि समाजवादी के डीएनए में ही ये सब है जिसको हम सब जानते हैं क्योंकि जब कोई ऐसा विषय आता है कोई छेड़खानी वाला तो समाजवादी उसके साथ खड़ी हो जाती है कोई गुंडागर्दी करता है तो समाजवादी साथ खड़ी हो जाती है कोई दंगा करता है तो समाजवादी साथ खड़ी हो जाती है और अब जब वहां कोर्ट के आदेश पर सब हो रहा है और पुलिस ने सबको बताया और समझाया सबको विश्वास में लिया लेकिन अब इसकी जांच की जड़ में यह कौन लोग है जिन्होंने इसके पीछे साजिश रचने का काम किया है कौन लोग है जो उत्तर प्रदेश के विकास को नहीं देखना चाहते हैं।

इस मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी के वकील श्यामवीर सिंह की माने तो यह 2013 का नगला मंदोड पंचायत का मामला था क्राइम नंबर 173 सन 13 में आज मुलजिम हाजिर हुए थे और यह दो मुकदमे हैं एक कंप्लेंड केश है एक स्टेट केश है एक जो रिपोर्ट लिखी गई थी वह 14 आदमियों के खिलाफ थी उसमें सभी हाजिर हुए एक मुलजिम सचिन जो है गैर हाजिर था उसके वारंट जारी कर दिए गए सचिन ने गांव का लड़का है जो इनके साथ वहां पर दर्शाया मुलजिम बनाया था उसके किसी की डेथ हो गई थी परिवार में वह आ जा नहीं सका तो उसके खिलाफ अब तो वारंट जारी हो गया मुख्य रूप से संजीव बालियान उमेश मलिक हरेंद्र मलिक सोहनवीर सिंह अशोक कंसल कपिल देव अशोक कटारिया श्यामपाल चेयरमैन बिट्टू सिखेड़ा साध्वी प्राची भारतेंदु हाजिर हुए एक वह हुए नरसिंह राव जो अब इसमें जो स्टेट केश हैं उसमें लगी 12 दिसंबर और चार्ज के लिए और जो परिवाद है उसमें लगी है 17 दिसंबर चार्ज के लिए।

तो वही हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची का कहना है कि 2013 में जो नगला मंदोड में जो महापंचायत हुई थी उसके विषय में कोर्ट में जो केस चल रहा है आज हम कोर्ट में पेश हुए मुजफ्फरनगर के अंदर जब सचिन और गौरव के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे तो अखिलेश बताएं की क्या उस समय अखिलेश यादव की सरकार ने सौहार्द बनाया था हिंदुओं के टुकड़े-टुकड़े कराए थे मुजफ्फरनगर में उस समय अखिलेश यादव को क्या भाईचारा याद नहीं आया था हिंदुओं को टारगेट करना हिंदुओं के टुकड़े-टुकड़े कराना यह इन लोगों की फितरत रही है संभल की जो हिंसा हुई है यह तो इनका एक टेरर है और यह लोग पूरी तरह से गृह युद्ध की तैयारी कर रहे हैं सरकार को संज्ञान में लेकर के सख्त नजर रखनी चाहिए।

आपको बता दे कि इस दौरान पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के समय में सबको मालूम है कि यहां जानबूझकर के दंगे कराए गए थे और जो दंगा करने वाले थे दंगे के प्लानर थे वह सब सरकारी विमान में में बैठकर के मुख्यमंत्री आवास में बिरयानी खाते थे और वाकई निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे कायम किए गए थे हजारों की संख्या में मुजफ्फरनगर में झूठे मुकदमे कायम हुई और उन्हें मुकदमों में हम आज तारीख पर आए हैं बहुत सारे लोग परेशान हैं इसी बात को लेकर के की समाजवादी पार्टी के समय में जिस तरह से दंगा कर करके लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे कायम किये उन्हीं की तारीख लोग भूगत रहे हैं समाजवादी पार्टी के डीएनए में यही है और हम सब जानते हैं कि जब भी कोई ऐसा विषय आता है कोई छेड़खानी वाला होता है तो समाजवादी साथ खड़ी हो जाती है कोई गुंडागर्दी करता है तो समाजवादी पार्टी साथ खड़ी हो जाती है कोई दंगा कराता है तो समाजवादी पार्टी साथ खड़ी हो जाती है और जब वहां कोर्ट के आदेश पर सब हो रहा है और पुलिस में सबको बताया सबको समझाया सबको विश्वास में लिया लेकिन अब इसकी जांच की जड़ में यह है कि कौन लोग हैं ऐसे इसके पीछे जिन्होंने साजिश रचने का काम किया कौन लोग हैं जो उत्तर प्रदेश का विकास को नहीं देखना चाहते उत्तर प्रदेश की पहचान आज पूरे हिंदुस्तान में एक ऊर्जावान प्रदेश की बनी है और विकास में बाधक पैदा करने वाले कौन लोग हैं सब लोग जानते हैं भारतीय जनता पार्टी में लगातार किसान के हित में शानदार काम किया है चाहे केंद्र की सरकार हो चाहे प्रदेश की सरकार हो और किसान हित में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और मैं कह सकता हूं कि किसानो के हित में मोदी सरकार ने एक से एक काम किया है और योगी सरकार ने भी काम किया है सांसद का नहीं यदि इस प्रकार का कोई वक्तव्य ऐसे समय में देगा वह सांसद हो विधायक हो किसी भी दल का हो यदि ऐसा माहौल है उसे माहौल में कोई इस प्रकार का वातावरण बनाने की कोशिश करता है तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे हिंदुस्तान के लिए रोल मॉडल बनी हुई है तो कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की छूट उत्तर प्रदेश में किसी को भी नहीं है कोई भी कानून हाथ में लेने का काम करेगा कोई भी लोगों को उखाणे का काम करेगा कोई भी इस प्रकार के माहौल को खराब करने का काम करेगा तो पुलिस अपना काम करेगी अखिलेश जी फ्रस्ट्रेशन के शिकार हैं और उन्हें भी मालूम है कि जनता पूरी तरह से उन्हें जानकारी दिया है और पूरे उत्तर प्रदेश को मालूम हो चला है कि समाजवादी पार्टी की पॉलिटिक्स का आधार क्या है और उन्माद पैदा करके धार्मिक उन्माद पैदा करके हमेशा इस प्रकार की पॉलिटिक्स करते आए हैं और आज उत्तर प्रदेश के लोग समझ गए हैं तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का उपचुनाव में परचम लहराया है उसका कारण यही है की सब काम को पसंद करते हैं गांव गरीब किसान नौजवान हर चेहरे पर मुस्कान भारतीय जनता पार्टी ने जो पैदा की है आज उसके साथ सब लोग खड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.