सुल्तानपुर में नगर पालिका का निर्माणाधीन नाला ढहा, चार श्रमिक दबे

 देखते देखते ढह गया ईमानदारी का नाला, 4 मजदूर दबे

सुल्तानपुर में नगर पालिका का निर्माणाधीन नाला ढहा, चार श्रमिक दबे 

सुल्तानपुर। नगर पालिका के निर्माणाधीन नाला ढहा, चार श्रमिक दबे, पहुंचे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज, मचा हड़कंप 

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन नाले के ढहने से चार मजदूर मंगलवार शाम दब गए। आनन-फानन में सभी मजदूरों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं।

यह पूरा मामला कोतवाली नगर के महुआरिया रोड का है। जहां पर नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है। एका-एक नाले का पोल खिसक गया, जिससे मिट्टी ढह गई और उसमें चार मजदूर दब गए। हादसे में गोंडा जिले के सुरेश, यहां के असरथा कृष्णदेव मिश्रा, सरावा गांव के राजेश कुमार शुक्ला और गवानिया के रमेश शुक्ला घायल हुए। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया।

और घायल मजदूरों का हाल जाना। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर करीब एक महीने से काम कर रहे हैं। ये भी बताया जा रहा है कि दो मजदूरों के पैर में काफी चोट आई है। नगर पालिका के अधिकारी अब मामले को मैनेज करने में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.