राहुल गांधी के संभल दौरे से डरी सरकार,लगाया नो एंट्री का बोर्ड
राहुल गांधी को संभल में नहीं मिलेगी एंट्री, डीएम ने न आने की गुजारिश की, कमिश्नर बोले-नहीं माने तो करेंगे कार्रवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सभल में डीएम के आदेश पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। डीएम के मुताबिक, प्रतिबंध जारी रहेंगे और राहुल गांधी पर भी लागू होंगे। डीएम ने राहुल गांधी को संभल आने से रोकने के लिए गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर और अमरोहा-बुलंदशहर के एसपी को को पत्र लिखा है। उन्होंने 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक का हवाला दिया है। मुरादाबाद कमिश्नर आजनेय सिंह के बताया कि हम संभल में स्थिति को और खराब नहीं होने देना चाहते। जिस तरह से समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को रोका गया, उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। आजनेय के मुताबिक, कानून के मुताबिक राहुल गांधी को भी रोकने की कोशिश की जाएगी। 10 दिसंब तक प्रतिबंध रहेगा और आगे स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हम राहुल गांधी से भी संभल न आने की गुजारिश कर रहे हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे कदम उठाए जाएंगे।