बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, तीन बदमाश अरेस्ट

बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, तीन बदमाश अरेस्ट

बस्ती। उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोलीकांड के अभियुक्त को गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। यह मुठभेड़ मूड़घाट के पास हुई, जहां पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया था।

सदर कोतवाली के मड़वानगर में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मूड़घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश मड़वानगर गोलीकांड में शामिल थे और इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दो से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। 

बस्ती पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति

*जनपद बस्ती |*
*दिनांक-01.02.2025*
 थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती कि संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-31.01.2025 को ब्लॉक रोड पर समय करीब 16:00 बजे एक व्यक्ति सहवाग पुत्र रामलाल उम्र करीब 22 वर्ष पर 02 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोली मारने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2025 धारा-109, 351(3), 61(2) B.N.S. का *10 घंटे के अन्दर* सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत *पुलिस मुठभेड़* के दौरान मूड घाट क्षेत्र में संबंधित *02 मोटरसाइकिल सवारों/ अभियुक्तों यथा क्रमशः 1-* मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर थाना नगर जानपद बस्ती *2-* आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी ग्राम कमठाइयां थाना नगर जनपद बस्ती को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर *घटना में शामिल/ संबंधित अन्य अभियुक्त 3-* अजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम अवस्थीपुर सुदामागंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कायवाही की जा रही है, जहां मौके पर शांति/ क़ानून व्यवस्था कायम है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.