बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, तीन बदमाश अरेस्ट
बस्ती। उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोलीकांड के अभियुक्त को गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। यह मुठभेड़ मूड़घाट के पास हुई, जहां पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया था।
सदर कोतवाली के मड़वानगर में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मूड़घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश मड़वानगर गोलीकांड में शामिल थे और इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दो से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।