गनेशपुर गांव के पास मिला अधिवक्ता का शव, अपहरण कर हत्या का आरोप
आपको बता दे बस्ती जनपद के वाल्तरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास शनिवार रात लगभग 11:00 बजे सड़क के किनारे अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव को स्थानीय लोगो ने बेसुध हालत में देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो वह भी सक्रिय हुई और मौके पहुंचकर वकील को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृत वकील के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां चंद्र शेखर की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए, वकीलों में भी इस घटना की जानकारी हुई जिसके बाद अधिवक्ता संगठन में भी रोष व्याप्त हो गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
