मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ 

बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में मतदाता दिवस की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग जाति, धर्म, प्रलोभन से हटकर निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सबके मतो का ताकत एक समान है, सबको वोट देने का अधिकार है।

उन्होने कहा कि जो 18 वर्ष के हो गए हैं, वह युवा अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पांडेय, उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्रेश प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वैयक्तिक सहायक बजरंग बली पाण्डेय, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण चौधरी, नाजिर अनुपम कुमार चौधरी, संग्रह सहायक राजेश रसाल, आलोक सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, शमीम अहमद, संदीप यादव, अमित उपाध्याय, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, शलभ श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, आफताब अहमद, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

------------

बस्ती 25 जनवरी 2025 सू.वि., राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पुनीत अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने जिलाधिकारी को बुके तथा प्रधानाचार्या संधिला चौधरी ने अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान व मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए, हम सब स्वस्थ्य लोकतंत्र के चयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। अपने देश की निर्वाचन प्रक्रिया विश्व में सबसे अच्छी है, हम प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले होते है, उनको मतदाता बनाते है और उसी आधार पर लोकतंत्र के निर्माण में उस व्यक्ति की भूमिका तय हो जाती है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमें निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। किसी भी प्रकार के प्रलोभनों से बचना चाहिए, इस अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आस-पास के लोगों को जारूर जागरूक करेंगे कि वे प्रत्येक मतदान में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नये मतदाता बने सत्यार्थ गुप्ता को सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ऑगनबाडी कार्यक्रत्री, सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आपरेटर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर शत्रुध्न पाठक, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार विनय प्रभाकर, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, शिक्षिका इन्दिरा श्रीवास्तव, मानवी सिंह सहित सभी शिक्षिकाए, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यालय की छात्राए उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करे। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के प्रचार सहायक अश्वनी तिवारी, अब्दुल हक, ओम प्रकाश, विद्यावती एवं जगदीश प्रसाद उपस्थित रहें।  

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.