मोबाइल छीनकर फरार चार अभियुक्त गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

 मोबाइल छीनकर फरार चार अभियुक्त गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

बस्ती: थाना हरैया पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार हुए चार अभियुक्तों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।

घटना का विवरण

दिनांक 02.02.2025 को अमरनाथ यादव, निवासी बेलवा राजा, थाना गौर, जनपद बस्ती ने सूचना दी कि महाराजगंज पुलिस चौकी (कप्तानगंज) के पास चार बदमाशों ने उनकी सैमसंग एंड्रायड मोबाइल छीन ली और फरार हो गए। इस पर थाना हरैया में मु0अ0सं0 27/2025 धारा 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।


गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर हरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर खम्हरिया गंगाराम में चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छीना गया मोबाइल और UP 51AY9545 TVS अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1. रजनीश उर्फ मंटू (20)

2. मंजीत कुमार (22)

3. सतीश तिवारी (21)

4. गिरजेश तिवारी (19)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह व सिपाही पंकज यादव, दिवाकर यादव, रोशन शुक्ला, पवन यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.