विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा टीम ने किया गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आनंदधर द्विवेदी
बस्ती। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने हरैया विकासखंड के देवनाथपुर ग्राम पंचायत जोगापुर स्थित गौशाला का दौरा किया। इस दौरान गौवंशों की देखभाल, चारा-भूसा की उपलब्धता और चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल का नेतृत्व विजय शंकर शुक्ला ने किया, जबकि उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार उपाध्याय, जिला महामंत्री सतीश कुमार पांडे और ब्लॉक अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। टीम ने गौशाला में हरे चारे, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की और आवश्यक सुझाव दिए।
डॉक्टरों की उपस्थिति और गौवंशों के स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से यहां आते हैं और गोवंशों की देखभाल कर रहे हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष अंकित कुमार उपाध्याय ने गौवंशों को केला और गुड़ खिलाकर सेवा भाव प्रकट किया।
गौ रक्षा टीम ने प्रशासन से गौशाला में सुविधाओं को और बेहतर करने की अपील की और आश्वासन दिया कि संगठन गौवंशों की देखभाल और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। ग्रामीणों और गौशाला कर्मचारियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया और समाधान के लिए सुझाव दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान गौशाला में व्याप्त व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।