महिला को निर्वस्त कर अपमानित करने के विरोध में कांग्रेस नेता मंजू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 महिला को निर्वस्त कर अपमानित करने के विरोध में कांग्रेस नेता मंजू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ की महासचिव एवं महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मंजू पाण्डेय ने महिलाओं के उत्पीड़न, उन्हें नंगा घुमाकर अपमानित किये जाने के मामले को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस नेता मंजू पाण्डेय ने कहा है कि गुजरात राज्य के दाहोद जिले में एक आदिवासी महिला को शक के आधार पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा निर्वस्त कर पूरे गांव में नंगा घुमा कर उसे मारा पीटते हुये मोटर साईकिल में बांधकर घसीटा गया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडीओ वायरल हुआ। यह घटना शर्मनाक है। मंजू पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी बार-बार गुजरात माडल का हवाला देते हैं, क्या यही गुजरात माडल है जहां आदिवासी महिला के साथ बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गई। मंजू पाण्डेय ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित महिला को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.