डारीडीहा में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे संचालक पर धोखाधड़ी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे राकेश पर धोखाधड़ी का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। शुक्रवार को दिन में लगभग 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा ग्रामीणों के साथ पैसे के निकालने के दौरान लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में शिकायत के बाद भी अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में ग्रामीणों ने धोखा देने वाले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के गिरफ्तारी व अपने रुपए के वापसी की मांग की है।
