बस्ती जनपद में बढ़ते दबंगई व मारपीट की घटनाओ पर रोक लगाये जाने की मागं भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को दिन में लगभग 3 बजे बस्ती जनपद में बढ़ते दबंगई व मारपीट की घटनाओ पर रोक लगाये जाने की मागं भाकपा माले ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से किया ज्ञापन देते हुये भाकपा माले जिला प्रभारी का० रामलौट ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में अपराधो की बाढ़ आ गयी है। ज्ञापन देते समय अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधू सरन आर्य सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहें।