कोहराए गांव में ताबड़तोड़ चोरियां, दहशत में व्यापारी
परशुरामपुर (बस्ती)। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोहराए बाजार में एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरों ने हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
चोरी की पहली घटना में चोरों ने एक किराने की दुकान से गल्ले में रखे 30 हजार रुपये चुरा लिए और फरार हो गए। दूसरी वारदात में चोरों ने एक अन्य दुकान से 7 हजार रुपये नगद और राशन का सामान चुरा लिया। तीसरी घटना में चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर 1,500 रुपये नकद और करीब 1,000 रुपये का सामान गायब कर दिया।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कोहराए बाजार के दुकानदारों में भय और आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी।