बंजर की जमीन को लेकर दबगो ने दलित महिला को मारा पीटा, एसपी से लगाया न्याय की गुहार

 बंजर की जमीन को लेकर दबगो ने दलित महिला को मारा पीटा

एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की बेलहरा निवासिनी दलित महिला कंचना पत्नी चुल्हई ने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में कंचना ने कहा है कि उसके मकान के निकट गाटा संख्या 407 शासकीय भूमि है जो वंजर में दर्ज है। इस भूमि के खाली हिस्से पर गांव के ही सूर्य नरायन सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह, बालमुकुन्द सिंह जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैं। जब कंचना नेे भूमि कब्जा करने से रोका तो सूर्य नरायन सिंह और बाल मुकुन्द सिंह नशे में धुत होकर पहुंचे और उसे जाति सूचक गालियां दीं और मारा पीटा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से कंचना की जान बची।

एसपी को दिये पत्र में कंचना ने कहा है कि वह अपने पति चुल्हई के साथ वाल्टरगंज थाने पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची किन्तु उसे थाने से धमकी देकर भगा दिया गया। कंचना ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर प्रभावी कार्रवाई और जमीन एवं उसके जान माल की रक्षा करायी जाय। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.