गन्ना तौल में विलंब होने से किसानों ने जताई नाराजगी, मामला गन्ना क्रय केंद्र भिऊरा का
(आनन्द धर द्विवेदी)
बस्ती। जिले के दुबौलिया विकासखंड स्थित भिऊरा क्रय केंद्र पर किसानों ने शुक्रवार को हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि उनकी गन्ने की फसल कई दिनों से ट्राली में लद कर क्रय केंद्र पर खड़ी है, लेकिन मिलों द्वारा समय पर पेराई के लिए उठान नहीं किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों और मिल प्रबंधन से गन्ने की तौल जल्द कराने की मांग की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसानों ने बताया कि क्रय केंद्र पर गन्ना ढोने के लिए ट्रकों की कम संख्या के चलते पिछले काफी दिनों से यह समस्या बनी हुई है, जिसके चलते गन्ना तौल में काफी परेशानी आ रही है इस देरी के कारण गन्ना सूखने लगा है, जिससे उनकी फसल का नुकसान हो रहा है। गन्ना किसा इस परेशानी को लेकर कई इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया।