विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापनः अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध कार्रवाई, लाइनमैन के बहाली की मांग

विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापनः अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध कार्रवाई, लाइनमैन के बहाली की मांग

बस्ती । शुक्रवार को विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया चन्दन तिलक लगाकर कार्यालय जाने वाले लाइनमैंन गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय।

ज्ञापन देने के बाद प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता तबरेज अहमद ने गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को इस कारण से निलम्बित कर दिया क्यांेंकि वे तिलक चन्दन लगाकर उनसे मिलने गये थे। तबरेज अहमद ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बातें कहीं। मां बहन की गालियां देते हुये खदेड दिया, कहा कि मैं तुमको शराब पीने के झूठे आरोप में फंसाकर निलम्बित कर दूंगा। तबरेज अहमद ने 11 फरवरी को संतकबीर जनपद के 132 के.वी. उप केन्द्र खलीलाबाद में तैनात गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को अकारण आरोप लगाकर निलम्बित कर दिया। विश्व हिन्दू महासंघ के सौरभ तिवारी ने मांग किया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गिदही खुर्द निवासी लाइनमैन गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को बहाल करने के साथ ही हिन्दू धर्म को लेकर दूषित मानसिकता रखने वाले अधिशासी अभियन्ता तबरेज अहमद के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कराया जाय। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.