बस्ती में ट्रेलर और ऑटो की टक्कर, दो घायल
बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। स्टेट बैंक के सामने एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रेलर और ऑटो की टक्कर हो गई, जिससे ऑटो चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब कलवारी की ओर से आ रही ऑटो स्टेट बैंक के सामने पहुंची। ऑटो चालक डिवाइडर पर बने कट से अपने घर की ओर मुड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 1033 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, वे सड़क पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।