ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज वायरल
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर चौराहे के पास स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब चोरों ने केंद्र का ताला तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की।
चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ अज्ञात लोग केंद्र के ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र के मालिक को सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत 112 पीआरवी को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।