दबंगों ने पत्रकार के परिवार पर किया हमला, कई घायल
बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के महादेवरी गांव में पत्रकार अनिल कुमार शुक्ला के परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार, उनकी पत्नी और बेटी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि बीती रात उनके घर में तीन लोगों ने चोरी की थी। जब उन्होंने सुबह इसका विरोध किया तो दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में पत्रकार अनिल कुमार शुक्ला को सिर और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इसके अलावा, दबंगों ने पत्रकार की बेटी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हरैया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ।
गांव में इस हमले के बाद दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्रेया ने बताया कि थाना हरैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम महादेवरी में दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।