कप्तानगंज चौराहे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार और राहगीर को रौंदा, दोनों गंभीर
कप्तानगंज। अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर कप्तानगंज के मुख्य चौराहे पर गुरुवार शाम 6:30 बजे बस्ती की ओर जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान सड़क पार कर रहे बाइक सवार और एक राहगीर को टक्कर मारते हुए बस ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक बस के अगले बाएं पहिए में फंस गई और करीब सौ मीटर तक घसीटती चली गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। गश्त पर निकली कप्तानगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घायलों की पहचान कप्तानगंज के दयालपुर निवासी 38 वर्षीय विजय पाल सिंह (रोजगार सेवक) और लोढ़वा निवासी 28 वर्षीय पालू के रूप में हुई। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक को बस के पहिए से बाहर निकालकर रोडवेज बस को थाने पहुंचाया और यातायात बहाल कराया।

