दुबौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 दुबौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार


बस्ती: थाना दुबौलिया पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री की योजना बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की। यह कार्रवाई ग्राम रमवापुर राजा तिराहे पर गुरुवार शाम 7:21 बजे की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरदिया लोहार निवासी 34 वर्षीय विरेंद्र चौहान पुत्र गुल्लुर चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 66 पाउच बंटी बबली देशी शराब, 15 पाउच लेमन ब्लू, 4 सीसी ग्रीन लेबल, 6 सीसी इम्पीरियल, 7 किंगफिशर बीयर और 11 ट्युबर्ग बीयर बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 39/2025, धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत थाना दुबौलिया में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, हेड कांस्टेबल सलमान खान, कांस्टेबल अभिषेक यादव और हरेन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर अवैध शराब सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.