नाबालिग किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की किशोरी
बस्ती। थाना दुबौलिया पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सूरज (25) पुत्र रमेश निषाद, निवासी ऊंभाई, थाना दुबौलिया, को भिउरा पुल नहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 12/25 धारा 137(2), 87, 352 BNS के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय गौड़, कांस्टेबल हरेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल साधना पांडेय शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया।