पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी अवधेश यादव का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
बस्ती। जनपद बस्ती के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी (सशस्त्र पुलिस) अवधेश यादव का ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन बस्ती में बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और स्व. अवधेश यादव के परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर की रस्म पूरी की गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आरक्षी अवधेश यादव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा में समर्पित थे। उनकी असमय मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। इस दुखद मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए पुलिस विभाग ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।