सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

 सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

अधिकारों के लिये संघर्ष पर जोर


बस्ती । सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की बैठक संरक्षक राधेश्याम त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनोनीत पदाधिकारियों को मण्डलीय मंत्री अवधेश कुमार यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।

 जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय और महामंत्री उदय प्रताप पाल ने बैठक में कहा कि एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगो को पूरा कराने, समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में निरन्तर पहल की जा रही है और अनेक मोर्चों पर सफलता मिली है।

इस अवसर पर संरक्षक मण्डल के राधेश्याम त्रिपाठी, सुरेश धर दूबे, श्रीनाथ मिश्र, ई. रामचन्द्र शुक्ल, राधेश्याम तिवारी, गणेशदत्त शुक्ल, उपाध्यक्ष रामनाथ, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. बी.के. श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, राम कुमार पाल, अरूण कुमार पाण्डेय, जयनाथ सिंह, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उप मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, शीतल प्रसाद पाण्डेय, सन्त कुमार नन्दन, सह सम्प्रेक्षक अंगिरा प्रसाद चौधरी, मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, उप मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय के साथ ही जिला कार्यकारिणी के 45 सदस्यों और 19 पदाधिकारियों को फूल मालाओं के साथ सम्मनित करते हुये पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।

इस अवसर पर प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, राजाराम मिश्र, चन्द्र प्रकाश, सत्यनाम सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, श्यामधर सोनी, नरेन्द्रदेव मिश्र, श्रीकान्त चतुर्वेदी, अरविन्द श्रीवास्तव, भगवानदास, हरिशर्मा द्विवेदी, दयाशंकर चतुर्वेदी, राम सुरेश पाण्डेय, नन्द कुमार मिश्र, गंगा प्रसाद पाण्डेय, राम पियारे, मेहीलाल, जंग बहादुर, राम नरेश चौधरी, अवधनरायन चौधरी, प्रदीप कुमार शुक्ल, दयाशंकर त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्र, विजय कुमार, रामचन्दर, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, परमेश्वरी दयाल सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्र, राज देव यादव, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, जोखू यादव, परशुराम, मनोज कुमार श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश उपाध्याय, उदयशंकर चौधरी, अमरनाथ सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, दीनानाथ शुक्ल, शिव गोविन्द श्रीवास्तव, बी.पी. राव आदि शामिल रहे।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.