जयन्ती पर याद किये गये महान सन्त रविदास

 जयन्ती पर याद किये गये महान सन्त रविदास

बस्ती । महान सन्त रविदास को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के संयोजन में पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनांेें के नेताओं, पदाधिकारियांें ने जिला अस्पताल के निकट स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता डा. आर.के. आनन्द ने कहा कि संत रविदास बहुत प्रतिभाशाली थे । उन्होंने विभिन्न प्रकार के दोहों तथा पदों की रचना की। उनकी रचनाओं की विशेषता यह थी कि उनकी रचनाओं में समाज हेतु संदेश होता था। उन्होंने अपनी रचनाओं के द्वारा जातिगत भेदभाव को मिटा कर सामाजिक एकता को बढ़ाने पर बल दिया। बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम, पिछड़ा मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेम नन्दबंशी संत रविदास बहुत दयालु प्रवृत्ति के थे । वह बहुत से लोगों को बिना पैसे लिए जूते दे दिया करते थे। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि संत रविदास दूसरों की सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटते थे। साथ ही उन्हें संतों की सेवा करने में भी बहुत आनंद आता था। उनके इस संदेश को जीवन में उतारना चाहिये कि जहां प्रेम नहीं, वहां नरक है. जहां प्रेम है, वहां स्वर्ग है।

सन्त रविदास जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में विनय कुमार, रिफाकत अली, सत्येन्द्र सहाय, आत्मा प्रसाद, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.