अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी, आत्मदाह की चेतावनी
बस्ती। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन तेज हो गया है। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते आज भी न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। मंगलवार को वकीलों ने न्याय मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अमर नाथ गुप्ता ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी। मौके पर मौजूद वकीलों ने उन्हें रोका और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि यदि बिल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह बिल उनकी स्वतंत्रता को खत्म करने की साजिश है। उनका कहना है कि वकील समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, इसलिए उन पर दबाव बनाने के लिए यह बिल लाया गया है।
लगातार प्रदर्शन और न्यायिक कार्य ठप रहने से आम जनता को भी परेशानी हो रही है। वकीलों ने सरकार से जल्द इस बिल को वापस लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।