गन्ने के साथ साफसली खेती से कृषकों की आय होगी दोगुनी: गगन पांडे
(आनंद धर द्विवेदी)
बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्रों करहली, कुसौरा, बहादुरपुर व गौसपुर के गांवों में गन्ना बुवाई व अधिक उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने बताया कि गांव-गांव जाकर कृषकों को जागरूक किया जा रहा है।
चीनी मिल द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से भी कृषकों को सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कृषकों से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने व ट्रेंच विधि अपनाने की अपील की। अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजातियां 15023, 14201, 13235, 0118, 98014 की बुवाई पर जोर दिया गया।
आर्थिक रूप से कमजोर कृषकों को चीनी मिल द्वारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी लागत गन्ना तौल पर्ची से काटी जाएगी। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों को गन्ने के साथ धनिया, पालक, गोभी, बैंगन, प्याज जैसी फसलों की साफसली खेती कर आय दोगुनी करने की सलाह दी गई।