अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार

 अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार


बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में हुए अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड में वांछित अभियुक्त आदित्य कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना हरैया पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 2:30 बजे हुई।

हत्याकांड के संबंध में थाना हरैया में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। इस मामले में नामजद चार अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि हत्या में प्रयुक्त डंडे और स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किए जा चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी आदित्य कुमार यादव के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी था। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
इस कार्रवाई में थाना हरैया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.