सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

कार्रवाई न हुई तो दिया धरने की चेतावनी

बस्ती। शुक्रवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मण्डलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा। मांग किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हो जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सके।

ज्ञापन में 9 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि इसके पूर्व भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था किन्तु कोई कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियांें का मनोबल और बढ गया है। ज्ञापन में मेडिको लीगल के नाम पर दो से तीन हजार रूपये लिये जाने, डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने, मरहम, पट्टी, ग्लूकोज, इंजेक्शन लगाने के नाम पर वसूली करने, जनरेटर नहीं चलता फिर भी डीजल का पैसा निकाल लिये जाने, चिकित्सक रात्रि में नहीं रूकते, इसकी व्यवस्था कराने, डा. सचिन चौधरी के आय की जांच कराकर उनका यहां से स्थानान्तरण किये जाने आदि की मांग शामिल है। बजरंग दल नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि मांगे न मानी गई तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में स्नेह पाण्डेय, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, राहुल कुमार, सोनू चौहान, अनिल प्रजापति आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.