घर के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव में एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन इसे संदिग्ध मौत मान रहे हैं।
सूचना पर पहुँची पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और सभी संभावित एंगल से छानबीन कर रही है।