रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन

रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन

कप्तानगंज (बस्ती)। रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आर्येन्दु द्विवेदी ने किया। उन्होंने खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक घंटे का समय खेल, आसन और प्राणायाम के लिए निकालने से स्वास्थ्य बेहतर होता है और तनाव दूर होता है।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। रागिनी, शुभी तिवारी और बबीता यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिताओं में चक्र प्रक्षेपण (छात्रा वर्ग) में जान्हवी प्रथम, शुभी तिवारी द्वितीय और आंचल तृतीय रहीं। छात्र वर्ग में प्रिंस राज विश्वकर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रेमचंद द्वितीय और विशाल मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। भाला प्रक्षेपण (छात्रा वर्ग) में आंचल प्रथम, शुभी तिवारी द्वितीय और अंजलि मौर्या तृतीय रहीं, जबकि छात्र वर्ग में प्रिंस राज विश्वकर्मा प्रथम, विशाल मौर्य द्वितीय और शिवम सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. पूनम, डॉ. प्रदीप सिंह, विपिन शर्मा, अनुष्ठान दुबे, प्रशांत दुबे, परमात्मा, विजय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.