भीषण आग में 12 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

 बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में भीषण आग से 12 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान



बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के बैड़ारी एहतमाली गांव के पटपरवा पुरवा में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान खाक हो गया, जिससे कई परिवार बेघर हो गए।

गैस सिलेंडर फटने से आग ने लिया विकराल रूप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत राम सजन के घर से हुई, जब उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ घर में थीं। अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के छप्परनुमा घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घरों में रखे गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भड़क उठी, जिससे लोग दहशत में आ गए।

12 घर जलकर हुए नष्ट, सब कुछ हुआ राख

इस भयावह आग में कातरू, फूलचंद, सुखराम, बबलू, बद्री, दयाराम, रमाकांत, मस्तराम, नंदलाल और काशीराम सहित 12 लोगों के घर पूरी तरह जल गए। घरों में रखा अनाज, घरेलू सामान, नकदी और आभूषण जलकर राख हो गए। आग की तेज लपटों के कारण लोग अपना सामान तक नहीं बचा सके।

दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, घंटों बाद आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक सब कुछ जल चुका था। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि उनका जीवनभर की कमाई इस आग में स्वाहा हो गई।

प्रशासन ने लिया जायजा, मदद की अपील

तहसील प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई। प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.