बिहार चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने 156 में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की ठोकी दावेदारी

 बिहार चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने 156 में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की ठोकी दावेदारी


बस्ती। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर यूपी बीजेपी के सहयोगी दल लगातार शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की कर रहे हैं उसी कड़ी में बस्ती के महादेवा विधान सभा के कुदरहा में आयोजित शोषित,वंचित पिछड़ा अतिपिछड़ा हक अधिकारी रैली में मंत्री ओम प्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे जहां पहले बस्ती सर्किट हाउस में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया।


वहीं मीडिया के सवाल सैयद सलार गाजी के मेले को लेकर कहा कि मसूद गाजी की बात तो ये काबुल से चले,भारत को लूटने के लिए 585 राजा भारत में उस समय छोटेछोटे सूबों में हुआ करते थे। तमाम राजा मारे गए, उनकी दास्तां स्वीकार की जब ये लूटते पाटते पहुंचे बहराइच की धरती पर पहुंचे तो बहराइच के राजभर राजा सुहेल देव जी ने आसपास के राजाओं की एक गोल बनाई,एक गोल बनाकर के नानपारा मैदान में 21 दिन लगातार युद्ध हुआ है,आज भी नानपारा के मैदान में कुटला नदी आज भी है। गाजी मिया का मजार जहाँ मारे गए हैं वहाँ मजार बनी है,आज भी ऐसे देश के लूटने वाले देश को गुलाम बनाने वाले लोगों के मेला से तो बढ़िया है कि जो देश को गुलाम होने से बचाया, देश को लुटने से बचाया ऐसे लुटेरे को निस्तनाबूद कर दिया राजभर महाराजा सुहेलदेव जी ने तो मेला तो उनका लगना चाहिए,जो देश के लिए काम किये हों,जो समाज के लिए काम किये हों,चाहे वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी हों, चाहे बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी हों, चाहे गौतम बुद्ध जी हों,चाहे राजभर, महाराजा,सुहेल देव जी हों,चाहे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी हों, जिन महापुरुषों ने समाज और प्रदेश और देश के लिए किया है, उनका मेला लगा करके उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को बताने की जरूरत है। यह लूटेरा जो देश को लूटने के लिए आए हैं उनका मेला लगाने से कौन सा फायदा है,2027 के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि देखिए ये सवाल तो आप लोगों को सपा से पूछना चाहिए,जो आठ बार पलटी मारे,बसपा से पूछना चाहिए जो छह बार पलटी मारे,कांग्रेस से पूछना चाहिए जो नौ बार पलटी मारे हम तो हमसे दो बार में लोग घबरा गए, जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मदनी के सवाल जवाब देते हुए कहा कि देखिये ये जो मदनी साहब का बयान है हम उनसे कहेंगे कि अपनी कौम में जो नफरत का बीज आप लोगों ने बोया है पहले उसको खत्म करो,पहली बार 51 बच्चे मुसलमानों के आईएस पास किए हैं,अब ये जहां ड्यूटी करेंगे तो संविधान के दायरे में बात करेंगे तो इस वजह से उन्हें चिंता हो गई कि ये नफरत नहीं फैलाएंगे,आगामी बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दावेदारी करते हुए कहा कि 156 सीटों की हम दावेदारी कर रहे हैं,29 सीट लड़ने की तैयारी कर रहे हैं,शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा हमारे पार्टी की नीति है कि जिस दिन हमारी पार्टी की तन्हा सरकार बनेगी,उसे दिन हम शराब बंद करेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.