रोजगार मेले में 22 को मिला रोजगार

रोजगार मेले में 22 को मिला रोजगार



 बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम.सी.सी., के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. कैम्पस कटरा, बस्ती में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आई.टी.आई. गोविन्द कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में प्लेसमेंट एजेंसी शिवम इन्टर प्राइजेज के एच.आर. अभय प्रताप सिंह के माध्यम से अशोका लीलैण्ड रूद्रपुर उत्तराखण्ड की कम्पनी प्रतिभाग किया। उक्त रोजगार मेले में 100 रिक्त पदों के सापेक्ष 71 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

 उन्होने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 11951=00 से 15308=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक( प्रशि0/शिशिक्षु) ए0के0 राणा ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में कहा कि प्रत्येक माह आई0टी0आई0 बस्ती में कैम्पस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा। कैम्पस प्लेस्मेंट में रामदीन, अरविन्द कुमार, सिकन्दर भारती, नन्दमोहन सिंह (सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी) अनूप वर्मा, मो0 अजहरूद्दीन, विजय कुमार शर्मा (सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी), आशुतोष यादव (सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी), रामसागर मिश्रा, प्रमोद कुमार सेवायोजन कार्यालय बस्ती आदि उपस्थित रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.