48 घंटे से लापता आर्मी के जवान का सरयू नदी में खलवा गांव के पास उतराता मिला शव

48 घंटे से लापता आर्मी के जवान का सरयू नदी में खलवा गांव के पास उतराता मिला शव

(आनन्द धर द्विवेदी)

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के चांदपुर बंधे पर होली के दिन नहाते समय डूबे आर्मी जवान अनूप सिंह का शव 48 घंटे बाद सरयू नदी में खलवा गांव के पास उतराता मिला। अनूप सिंह उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 22वीं बटालियन में तैनात थे और होली की छुट्टी पर घर आए हुए थे।

घटना के दिन अनूप सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में नहाने गए थे, तभी यह हादसा हो गया। लगातार खोजबीन के बाद एनडीआरएफ टीम ने नदी के पानी को वाइब्रेट किया, जिससे शव पानी की सतह पर आ गया। शव मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

अनूप सिंह के परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से उचित सहायता की मांग की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.