कप्तानगंज व छावनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

 कप्तानगंज व छावनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार


बस्ती जिले में पुलिस ने कप्तानगंज और छावनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीओ सदर ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी।


सीओ सदर ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत पुरवा में दो दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का शत-प्रतिशत सामान और नगदी बरामद की गई है।

वहीं, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, 95,000 रुपए नगद और एक डीवीआर बरामद किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। सीओ सदर ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की और आम जनता से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.