आगामी त्योहार को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
बस्ती। जिले में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा सघन सुरक्षा व्यवस्था के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया।
गुरुवार, 20 मार्च 2025 को नगर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष नगर के नेतृत्व में नगर पुलिस बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 91वीं बटालियन, प्रयागराज के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान बटालियन की 'बी' कंपनी के सहायक कमांडेंट श्री विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर श्री सुरेंद्र पटेल एवं श्री तेजू सिंह यादव भी उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया। साथ ही, रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने इन क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए अभ्यास भी किया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम करना तथा समाज विरोधी तत्वों को सख्त संदेश देना था। अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।