शॉर्ट सर्किट के चलते गन्ने व गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान के साल भर की कमाई में लग गई आग
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के नारायनपुर/भटहा गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं के फसल में आग लग गई जिसमें कई बीघा गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों ने नजदीकी बोरिंग के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज धूप और हवा के चलते ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके,जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से बगल के खेत को जोत कर आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया लेकिन आग के रौद्र रूप को देख लोग विवश दिखाई दिए।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राम लाल यादव निवासी नरायनपुर का लगभग 10 बीघा गेहूं,महेंद्र यादव नरायनपुर का 3/4 बीघा गन्ना की पेड़ी एवं जगदीश भटहा लगभग 01 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।
पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय लेखपाल को दी है।