विवेकानन्द मिश्र के दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष,कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जताई खुशी
(आनंद धर द्विवेदी)
बस्ती। विवेकानन्द मिश्र को दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है। रविवार को दुबौलिया विकासखंड के रामवापुर ग्राम पंचायत स्थित चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और नेतृत्व के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर संतोष पांडे ने कहा कि विवेकानन्द मिश्र के नेतृत्व में पार्टी निश्चित रूप से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी और संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा जिले में नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम में अमरजीत सिंह, शिव कुमार मिश्रा, राजेश राजभर, मनोज सोनी, कुंज पांडे, अयोध्या शुक्ल सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।