नए सत्र के शुभारंभ पर शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया बच्चों का स्वागत
0सुनील कुमार मिश्रApril 01, 2025
नए सत्र के शुभारंभ पर शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया बच्चों का स्वागत
बस्ती। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश को प्रभावी बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी विद्यालयों में आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों के नामांकन पर जोर दिया गया।
शिक्षा क्षेत्र हर्रैया के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय उभाई में प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा व शिक्षकों ने विद्यालय को फूल, पत्तियों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया। बच्चों का तिलक व फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
सत्र के पहले दिन मिड-डे मील में हलवा व खीर परोसी गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस तरह के स्वागत से बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी और वे स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगे।