दुबौलिया ब्लॉक में ऑल इंडिया फेयर प्राईस डीलर उत्तर प्रदेश की ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

 दुबौलिया ब्लॉक में ऑल इंडिया फेयर प्राईस डीलर उत्तर प्रदेश की ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

बस्ती। दुबौलिया बाजार में मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राईस डीलर उत्तर प्रदेश की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से बलवंत को ब्लॉक अध्यक्ष, मुकेश अग्रहरि को संगठन महामंत्री, अलाउद्दीन को संगठन मंत्री, कुंदन चौधरी को ब्लॉक उपाध्यक्ष और रामप्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और कोटेदारों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कोटेदारों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायन राय, जिला महामंत्री सुरेन्द्र यादव, वरिष्ठ जिला संगठन मंत्री मुहम्मद करीम सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही कोटेदार संजय कुमार, अजय कुमार, कमलेश, जुगुल किशोर, राम चंदर सिंह, संदीप चौधरी, मोहन लाल, राम जी, राम गिरीश, राम समझावन, ज्ञानी, राम प्रसाद दुबे, अरविंद, पप्पू सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, पवन, सर्वेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बैठक में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा कोटेदारों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.