विद्यालय में दो दिनों से हो रही चोरी
हर्रैया, बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी बख्तावर को लगातार दो दिनों से चोर अपना निशाना बना रहे है। प्रधानाध्यापिका बविता सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार तथा रविवार की रात लगातार दोनों दिन चोर विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर 15 बोरी सीमेण्ट, पांच बोरी चावल, चार बोरा गेंहू, एक बड़ा भगोना सहित अन्य सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था।
