बस्ती: न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती: न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन



खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को किया पुरस्कृत


प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने खेलकूद में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का बढ़ाया हौसला

यूपी,बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उन्होंने बीआरसी परिसर में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का हौसला वर्धन किया।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपस्थित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने खेल के आयोजन समिति में शामिल शिक्षकों को प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद दिया और जनपद के सभी न्याय पंचायतों में हो रहे न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे जिले व प्रदेश स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बस्ती जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।

ऐसे में सभी शिक्षकों को अपने यहां खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करनी चाहिए और उन्हें न्याय पंचायत स्तर से लेकर जिले व प्रदेश स्तर तक खेलने का अवसर देना चाहिए।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने दौड़,लंबी कूद,कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।


बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किए हुए बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, बीपी आनंद, हरेंद्र कुमार यादव, शशि तिवारी, सच्चिदानंद मिश्र, वंदना तिवारी, विजय कुमार भारती,नेहा सिंह,उपासना कसौधन,सीमा शुक्ला, ममता द्विवेदी,वीना ओझा, पंकज वर्मा, इंद्रजीत, वेद प्रकाश उपाध्याय, स्नेहलता,रीता सिंह,वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, कविता गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा,दौलत राम,अमिनेश कुमार ,कुमारी दीपिका त्रिपाठी, पूनम देवी, शिव कुमारी, सुप्रिया श्रीवास्तव ,ममता त्रिपाठी,सुमन, यादराम, रामकलप,असगर अली, गो कुमार,अमित कुमार, मनीष कुमार,राजेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार,राजेश विश्वकर्मा, संतराम, राम रंग, कविता गुप्ता, उमेश चंद यादव, सुरेश चौधरी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.