अखंड रामायण का आयोजन, बुधवार को विशाल भण्डारा
यूपी,बस्ती। मंगलवार को दुबौलिया बिकास क्षेत्र के सवई परसन ग्राम पंचायत के दासजोत पुरवें पर कृष्ण मोहन मिश्र के यहां मांगलिक कार्य के दौरान अखंड रामायण का आयोजन किया गया। जिसमें बब्बू शुक्ल,योगेंद्र उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय, अश्विनी दूबे द्वारा रामायण का गायन किया गया।
इस मौके पर धरमूपुर के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव,संवाददाता कृष्ण दत्त द्विवेदी, शशिधर द्विवेदी, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक एसोसिएशन के जिला महामंत्री डा.एस कुमार,देवर्षि मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
