बस्ती: इंदिरा गांधी इंटर कालेज में नेहरू इंदिरा सप्ताह का समापन
कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कालेज में 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक चल रहा था नेहरू इंदिरा सप्ताह
यूपी,बस्ती। जिले के कप्तानगंज बाजार में स्थित इंदिरा गांधी इंटर कालेज में नेहरू इंदिरा सप्ताह का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे कप्तानगंज के पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कालेज में प्रतिवर्ष 14 नवम्बर से 19 नेहरू इंदिरा सप्ताह मनाया जाता है।समापन के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा कान्ती,पिंकी, सोनिया ने सरस्वती वंदना मां शारदे कहा तू वीणा बजा रही हो की प्रस्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रबंधक राकेश मणि त्रिपाठी एवं विद्यालय के शिक्षकों की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि रहे कप्तानगंज के पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण मे पंडित नेहरू और इंदिरा जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व निजी सचिव राज्यसभा सासंद रहे अजय पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे।विद्यालय की छात्रा कीर्ति सिंह, शिवांगी वर्मा ने सीएम का इंटरव्यू नाटक की पेशकश की तो लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह बर्धन किया। कार्यक्रम में लोकगीत, दहेज गीत, कान्हा गीत,विवाह गीत,गजल की प्रस्तुति की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देर शाम तक दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक झिनकान चौधरी द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश विश्वास,जय करन वर्मा, धर्मराज यादव, हरिद्वार दूबे,राम प्रकाश सिंह,श्री कृष्ण तिवारी, राधिका ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
