न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती: न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

संविलियन विद्यालय हरैया में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बस्ती जिले के विकासखंड हरैया में ब्लॉक संसाधन केंद्र के अंतर्गत आने वाले संविलियन विद्यालय हरैया में शिक्षक राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें न्याय पंचायत हरैया घाट के विभिन्न विद्यालय जिसमें थाना खास द्वितीय,कंपोजिट स्कूल गौहनिया, प्राथमिक विद्यालय महूँघाट, कंपोजिट स्कूल करमडांडे, प्राथमिक विद्यालय किशनपुर, प्राथमिक विद्यालय सकरदहा, कंपोजिट स्कूल हरैया द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पेनहा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ0 योगेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।


कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार तिवारी ने उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं सहयोगी टीम द्वारा खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।

जिसमें विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया। जिसमें 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग के फाइनल में हरैया द्वितीय के मोहित ने प्रथम,गौहनिया के देवा ने द्वितीय और पेनहा के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर के दौड़ में बालिका वर्ग के फाइनल में गौहनिया की आंचल ने प्रथम,हरैया द्वितीय की सलोनी ने द्वितीय, हरैया के राममीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


जूनियर 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग के फ़ाइनल में गौहनिया की अंकिता ने प्रथम,हरैया की नेहा ने द्वितीय,जिवधरपुर के अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के फ़ाइनल में ups कन्या हरैया के राजीव सोनकर ने प्रथम,ups जिवधरपुर के अंकित ने द्वितीय,ups जिवधरपुर के ही राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर 200 मीटर के बालक वर्ग के फ़ाइनल में कन्या विद्यालय हर्रैया के राजू सोनकर प्रथम,जिवधरपुर के राज द्वितीय,कन्या विद्यालय हरैया के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर 200 मीटर के बालिका वर्ग के फ़ाइनल में गौहनिया की अंकिता ने प्रथम, कन्या विद्यालय हरैया की संजना ने द्वितीय,गौहनिया की अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कन्या विद्यालय हरैया ने जिवधरपुर को हराकर ट्राफी अपने नाम किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किये हुए बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में शिक्षक राघवेंद्र पाण्डेय,सुरेंद्र कुमार,निरूपमा तिवारी,चंदा रानी,पवन वर्मा,रूपम श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार सिंह,हरि सिंह, मानिक राम वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.