बस्ती: आईजी ने किया कप्तानगंज थाने का औचक निरीक्षण
वादी संवाद दिवस में पहुंचे फरियादियों से की बातचीत
समस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश
बस्ती। वादी संवाद दिवस का हाल जानने के लिए आईजी राजेश मोदक ने कप्तानगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होने फरियादियों से बातचीत की और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया। आईजी ने थाना परिसर व कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत स्थापित महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय बैरक आदि का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होने सख्ती के साथ चेताया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
