मोटरसाइकिल सवार की ठोकर से कऊवाडाड़ साइकिल मिस्त्री की मौत
धरमूपुर दुबौलिया -रामजानकी मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार की ठोकर से एक 66 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकी मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया जबकी घायल को इलाज के लिये स्थानीय लोग सीएचसी कप्तानगंज ले गये।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात करीब साढे नौ बजे कौवाडाड़ गांव निवासी पुनवासी खाना पीना खा कर रामजानकी मार्ग पर टहल रहे थे। की एक मोटरसाइकिल सवार ने जोरमोटरसाइकिल सवार की ठोकर से कऊवाडाड़ साइकिल मिस्त्री की मौतदार ठोकर मार दिया। जिससे पुनवासी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकी मोटरसाइकिल सवार कटरिया गांव निवासी त्रिपुरारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुची दुबौलिया पुलिस ने शव एंव मोटरसाइकिल को कब्जे मे लिया। जबकि घायल को स्थानीय लोगो ने सीएचसी कप्तानगंज इलाज के लिए ले गये।

