प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं

 प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं

कप्तानगंज।  पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं रिपब्लिक नर्सरी स्कूल नकटीदेई कप्तानगंज में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने मेधावियों के शिल्ड और प्रश्सिपत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर विरेन्द्र कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वल एवं माल्यार्पण कर किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बेहतर अंक अर्जित करने वाले मेधावी सामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्र एंव प्रबंधक डा अनिल तिवारी ने मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह में बेहतर अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने मेधावियों के उत्साह बर्धन में कहा

 प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए।

इस मौके पर जग नरायण मिश्र, रमेश उपाध्याय, राघवेंद्र पाठक,मनोज प्रजापति, विनोद पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, गंगाराम यादव, अरमान हुसैन,प्रेम सागर, प्रमोद शर्मा ,राम पूजन ,पूनम पांडेय,निधि तिवारी,राम यश सहित अन्य शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.